ग्वालियर। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रूप से शराब बना रहे कंजरों के डेरों पर छापामार कार्रवाई की है. जहां भारी मात्रा में नकली देसी शराब बनाने के समान जब्त किए गए हैं. जेसीबी मशीन से जमीन के अंदर गाड़े गए स्प्रिट के ड्रमों को खोदकर बाहर निकाला गया, कार्रवाई से पहले ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
गुरुवार की दोपहर आबकारी विभाग की पुलिस को सूचना मिली थी कि, मुरार के पास मोहनपुर में नकली शराब बनाने का कारोबार चल रहा है, जिसके बाद आबकारी विभाग ने टीम बनाकर नकली शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की, आबकारी विभाग ने जेसीबी मशीन की मदद से जमीन के अंदर गाड़े गए 25 ड्रमों को बाहर निकाला, जिनमें कुल पांच हजार लीटर स्प्रिट बरमाद हुई है. साथ ही कच्ची शराब बनाने में उपयोग होने वाले चार बड़ी टंकियां मिली और 44 ड्रम प्लास्टिक के बरामद किए गए हैं. छापेमार में बरामद हुए सामान की कीमत 22 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है.
आबकारी विभाग का कहना है कि, लॉकडाउन के चलते आरोपी देसी शराब स्प्रिट से तैयार कर रहे थे. जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.