ETV Bharat / state

चंबल उपचुनाव: मतदान के लिए युवाओं में दिखा जोश, बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

विधानसभा उपचुनाव में युवाओं से लेकर बुजुर्गों में खास जोश देखा जा रहा है. ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में डाले जा रहे हैं. हालांकि मतदान केंद्र पर वैसे तो सभी उम्र के मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन उपचुनाव में भी बुजुर्ग और युवा मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Voters arriving at polling station
मतदान केंद्र पर मतदाता पहुंच रहे
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 2:20 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे मतदान में हर वर्ग के मतदाताओं का जोश देखने को मिल रहा है. उम्र के आखि‍री पड़ाव में भी उनका जोश युवाओं के उत्‍साह से कम नहीं है. जहां युवा वोटर पहली बार वोट डालने घरों से उत्‍साह के साथ नि‍कल रहे हैं, वहीं बुजुर्ग मतदाता भी परि‍जनों का सहारा लेकर बूथों तक पहुंच रहे हैं.

मतदान के लिए युवाओं में दिखा जोश

युवाओं का कहना है कि अपना प्रत्याशी चुनते समय वो इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि वह क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हो और आम जनता की समस्याओं को दूर करने में सहायक साबित हो. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे प्रत्याशी नहीं चाहिए जो सिर्फ अपने बारे में सोचे, बल्कि जन सुविधाओं को भी ध्यान रखे. वहीं बुजुर्गों का कहना है कि उपचुनाव के लिए हमारे जनप्रतिनिधि ही जिम्मेदार है, नहीं तो यह चुनाव 2023 में होते.

ग्वालियर में सबसे ज्यादा विधानसभा में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इन मतदान केंद्रों में करीब 360 से ज्यादा मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. जहां बीएसएफ और जिला पुलिस बल के अलावा बड़ी संख्या में एसएएफ जवानों की भी तैनाती की गई है. युवा और बुजुर्गों में वोट डालने का जोश सबसे ज्यादा उपनगर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में देखने में आ रहा है, जबकि महिलाएं बड़ी संख्या में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रही हैं.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे मतदान में हर वर्ग के मतदाताओं का जोश देखने को मिल रहा है. उम्र के आखि‍री पड़ाव में भी उनका जोश युवाओं के उत्‍साह से कम नहीं है. जहां युवा वोटर पहली बार वोट डालने घरों से उत्‍साह के साथ नि‍कल रहे हैं, वहीं बुजुर्ग मतदाता भी परि‍जनों का सहारा लेकर बूथों तक पहुंच रहे हैं.

मतदान के लिए युवाओं में दिखा जोश

युवाओं का कहना है कि अपना प्रत्याशी चुनते समय वो इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि वह क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हो और आम जनता की समस्याओं को दूर करने में सहायक साबित हो. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे प्रत्याशी नहीं चाहिए जो सिर्फ अपने बारे में सोचे, बल्कि जन सुविधाओं को भी ध्यान रखे. वहीं बुजुर्गों का कहना है कि उपचुनाव के लिए हमारे जनप्रतिनिधि ही जिम्मेदार है, नहीं तो यह चुनाव 2023 में होते.

ग्वालियर में सबसे ज्यादा विधानसभा में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इन मतदान केंद्रों में करीब 360 से ज्यादा मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. जहां बीएसएफ और जिला पुलिस बल के अलावा बड़ी संख्या में एसएएफ जवानों की भी तैनाती की गई है. युवा और बुजुर्गों में वोट डालने का जोश सबसे ज्यादा उपनगर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में देखने में आ रहा है, जबकि महिलाएं बड़ी संख्या में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.