ग्वालियर। यदि आप ऑनलाइन गेम में टास्क पूरा करके कुछ पैसा बनाना चाहते हैं तो जरा होशियार हो जाइए. ग्वालियर में एक इंजीनियरिंग छात्र को ऑनलाइन गेम में उलझाकर साइबर ठगों ने करीब साढे़ पांच लाख रुपए की चपत लगा दी. ठगी का शिकार होने के बाद यह छात्र पुलिस के पास पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई. साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है.
Instagram पर हुई दोस्ती, फिर होटल में बुलाकर किया युवती से रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी
दंपति ने महिला को बनाया बंधक, आरोपी ने 6 दिन तक किया रेप, पीड़िता ने पति को सुनाई आपबीती
जानिए इंजीनियरिंग छात्र को ऑनलाइन ठगी: दरअसल, शहर के सिटी सेंटर स्थित ग्रीन गार्डन निवासी सार्थक अग्रवाल इंजीनियरिंग का छात्र है. उसके पास एक टेलीग्राम पर एक मैसेज आया और उसमें ऑनलाइन जॉब की जानकारी थी. जब उसने साथ आई लिंक पर क्लिक किया तो पता चला कि उसे ऑनलाइन एक गेम खेलना है और हर टॉस्क पर पैसे इन्वेस्ट करने पर उसे अच्छा मुनाफा होगा. पचास रुपए से शुरू हुआ टॉस्क पूरा करने का क्रम चलता रहा और टास्क को पूरा करने के लिए 5 लाख 38 हजार रुपए लगा दिए. जब आखिर में ठगों ने उसे ढाई लाख रुपए का टॉस्क दिया तो इस पर छात्र ने पैसे नहीं होने और खेल बंद कर अपने पैसे मांगे. तभी उन्होंने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे. धमकी का शिकार पीड़ित क्राइम ब्रांच के साइबर सेल पहुंचा और बताया कि ठगों ने उससे 5 लाख 38 हजार की चपत लगा दी है. जिसकी शिकायत पर साइबर सेल ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.