ग्वालियर। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने एसएएफ ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने झंडा वंदन के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया .उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और साफ-सुथरे माहौल में जीवन यापन करना हमारे लोगों एवं नौनिहालों के लिए बेहद जरूरी है. इसलिए बेहतर स्वास्थ्य शुद्ध पेयजल और बुनियादी जरूरतों पर सरकार का फोकस है. समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए सरकार संकल्पित है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को जन कल्याण की स्कीमों से लाभान्वित भी किया जा रहा है.
मंत्री ने कहा इस बार कोविड-19 के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया . लेकिन पुलिस परेड और विभिन्न विभागों की झांकी निकाली गई. स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 के दौरान बेहतर काम करने पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. जिला पंचायत को भी द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया.