ग्वालियर। उप-चुनाव की सुगबुगाहट के बीच जन प्रतिनिधि अब वोट के लिए जनता की दहलीज तक पहुंचने लगे हैं. जनता भी नेताओं के आगे अपनी समस्या रखने में पीछे नहीं है. इसी कड़ी में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को लोगों के असंतोष का सामना करना पड़ा. ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके के शील नगर में शनिवार को लगाए गए चुनाव बहिष्कार के पोस्टर को कुछ लोगों ने हटवा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंत्री समर्थकों ने उन्हें धमकी दी है. जिसे ऊर्जा मंत्री ने अपने विरोधियों की साजिश करार दिया है.
सिवेज-सड़क को लेकर चुनाव का बहिष्कार
शील नगर इलाके में सीवर और सड़क की समस्या अभी तक सुलझी नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश में यहां लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो जाता है. उफन रहे सीवर के कारण इलाके में गंदगी रहती है. ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित इस कॉलोनी में लंबे अर्से से सड़क की मांग की जा रही है. वहीं सीवर लाइन को भी मुख्य लाइन से मिलाने की मांग की गई है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. खास बात यह है कि यह इलाका ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र का है.
![Boycott of election in Sheel Nagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-gwa-01-sadak-virodh-pkg-mahesh-shivhare-mp10016_19072020141503_1907f_00977_255.jpg)
ऊर्जा मंत्री ने दिया आश्वासन
उप-चुनाव की तैयारियों के बीच ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्थानीय लोगों के बीच पहुंचे और कहा कि शील नगर में 95 लाख की लागत से सीमेंट-कंक्रीट की सड़क निर्माण होना है. इसके टेंडर सोमवार को खुलने वाले हैं. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही यहां पर सड़क और सीवर की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाएगी.
![Energy Minister Pradyuman Singh Tomar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-gwa-01-sadak-virodh-pkg-mahesh-shivhare-mp10016_19072020141503_1907f_00977_616.jpg)
जनता का सेवक हूं- प्रद्युम्न सिंह तोमर
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उनके नाम से कुछ लोग विरोध करने के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं और अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें इस तरह की कोशिश से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह जनता के कामों के लिए जन सेवक बने हैं और वह ताउम्र वचन निभाएंगे.