ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान, ऊर्जा मंत्री ने भेंट की शॉल - Police feat against drug addiction

ग्वालियर पुलिस ने पिछले सप्ताह आठ तस्करों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की इस कार्रवाई से खुश ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पुलिस की सरहाना की है. इस कामयाबी पर एसपी और उनके अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान किया है.

Energy Minister honors police before Republic Day
पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:39 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी स्मैक की खेप पकड़ने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पुलिस की सरहाना की है. इस कामयाबी पर एसपी और उनके अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान किया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और उन्होंने पुलिस के काम की खुले मन से प्रशंसा की.

पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान

कैबिनेट मंत्री का कहना था कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर करने के लिए नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाना चाहिए. तभी हमारा युवा वर्ग नशे के मकड़जाल से दूर रह सकेगा. उन्होंने एसपी अमित सांघी के कुशल निर्देशन में किए गए ऑपरेशन को सराहा. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को इस शहर में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करने की जरूरत है.

Madhya Pradesh Police
पुलिसकर्मियों का ऊर्जा मंत्री ने किया सम्मान

समाज में एक स्वस्थ और भयमुक्त वातावरण के लिए लोगों में पुलिस का ध्येय वाक्य वर्दी के साथ हमदर्दी भी दिखना चाहिए. ऊर्जा मंत्री ने इस ऑपरेशन में शामिल एक दर्जन से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया. उन्हें शॉल, श्रीफल भेंट किए और पुष्प मालाएं पहनाई. गौरतलब है कि ग्वालियर पुलिस ने पिछले सप्ताह 8 तस्करों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत दो करोड़ 10 लाख रुपए बताई गई थी. तस्करों के कब्जे से चार मोटरसाइकिलें भी जप्त की गई थी. इस दौरान आरोपी उत्तर प्रदेश के इटावा से स्मैक की एक खेप लेकर ग्वालियर आए थे.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी स्मैक की खेप पकड़ने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पुलिस की सरहाना की है. इस कामयाबी पर एसपी और उनके अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान किया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और उन्होंने पुलिस के काम की खुले मन से प्रशंसा की.

पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान

कैबिनेट मंत्री का कहना था कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर करने के लिए नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाना चाहिए. तभी हमारा युवा वर्ग नशे के मकड़जाल से दूर रह सकेगा. उन्होंने एसपी अमित सांघी के कुशल निर्देशन में किए गए ऑपरेशन को सराहा. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को इस शहर में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करने की जरूरत है.

Madhya Pradesh Police
पुलिसकर्मियों का ऊर्जा मंत्री ने किया सम्मान

समाज में एक स्वस्थ और भयमुक्त वातावरण के लिए लोगों में पुलिस का ध्येय वाक्य वर्दी के साथ हमदर्दी भी दिखना चाहिए. ऊर्जा मंत्री ने इस ऑपरेशन में शामिल एक दर्जन से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया. उन्हें शॉल, श्रीफल भेंट किए और पुष्प मालाएं पहनाई. गौरतलब है कि ग्वालियर पुलिस ने पिछले सप्ताह 8 तस्करों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत दो करोड़ 10 लाख रुपए बताई गई थी. तस्करों के कब्जे से चार मोटरसाइकिलें भी जप्त की गई थी. इस दौरान आरोपी उत्तर प्रदेश के इटावा से स्मैक की एक खेप लेकर ग्वालियर आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.