ग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में कुछ शराबी युवकों द्वारा दंपत्ति के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है. शराब के नशे में धुत युवकों ने पहले महिला के ऊपर बीयर की बोतल उड़ेल दी और फिर उसके पति के साथ मारपीट की. जब दंपति ने शिकायत थाने में दर्ज कराई, तो पुलिस ने इसे साधारण मारपीट का मामला दर्ज करते हुए टाल दिया. जिसके बाद नाराज दंपत्ति CCTV फुटेज लेकर SP से मिला और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
मामला गोविंदपुरी इलाके का है. 16 सितंबर की देर रात एक ब्यूटीशियन महिला अपने पति के साथ होटल से खाना खाकर घर लौट रही थी. इसी दौरान विश्वविद्यालय रोड पर कार सवार युवकों ने दंपति के साथ अभद्रता की. विरोध करने पर युवकों ने उसके पति को पीट दिया. इस दौरान एक युवक महिला को कोने में ले गया, जिसके बाद महिला ने आरोप लगाया कि उसके ऊपर शराबी युवकों ने बीयर की बोतल उड़ेल दी.
ये भी पढ़ें- बरगी में चार माह के बच्चे का अपहरण, 3 दिन में जिले की दूसरी घटना
दंपति द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया, जिसके बाद नाराज दंपत्ति ने अपने स्तर पर आसपास लगे CCTV के फुटेज खंगाले और अपने साथ हुई हैवानियत के सबूत SP को सौंपे. दंपति द्वारा पेश किए गए फुटेज के आधार पर SP ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. पुलिस का दावा है कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दंपत्ति ने बदमाशों के CCTV फुटेज वायरल किए हैं.