ग्वालियर। पीडीएस गेहूं और चावल से भरे ट्रक को क्राइम ब्रांच पुलिस ने पकड़ा है. ये ट्रक चालक अवैध रूप से निर्धारित रूट से हटकर दूसरे रूट पर ट्रक चला रहा था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर खाद्य विभाग के हवाले कर दिया है. खाद्य विभाग की शिकायत पर पुलिस थाने में ट्रक चालक और ट्रक मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
ग्वालियर क्राइम पुलिस को सूचना मिली थी कि पीडीएस गेहूं और चावल से भरा एक ट्रक पुरानी छावनी निरावली की तरफ जाना था, लेकिन वह उस रूट पर न जाते हुए अवैध रूप से डबरा के रोड पर जा रहा है और उस ट्रक में रखा माल कहीं और उतारने की फिराक में है. जिस पर पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी कर उस ट्रक को पकड़ लिया और उसे झांसी रोड थाना ले आए, जहां ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को धर दबोचा लिया और वहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों की इसकी सूचना दी.
ट्रक पकड़े जाने की सूचना के बाद थाने पर तहसीलदार सहित खाद्य विभाग की टीम जांच पड़ताल के लिए थाने पर जा पहुंची और ट्रक में रखे 366 बोरी गेहूं व 148 चावल की बोरी पीडीएस की निकली जिस पर विभाग के अधिकारियों ने थाने में ही आरोपी ट्रक चालक और ट्रक मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने अधिकारियों की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए ट्रक मालिक की तलाश शुरू कर दी है.