ग्वालियर। भिंड रोड पर आमने-सामने हुई ट्रक और डंपर की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसमें जलने से डंपर ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें समय रहते वाहन से निकाल कर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक महाराजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात 10 बजे भिंड रोड पर बंटू ढाबे के पास गिट्टी लेकर आ रहे ट्रक और भिंड की ओर से आ रहे डंपर में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों से आग की लपटें उठने लगीं. घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया.
थाना प्रभारी आसिफ बेग मिर्जा के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रक में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को कांच तोड़कर बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन आग बढ़ने के चलते डंपर के ड्राइवर और क्लीनर की जलने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के नाम जितेंद्र बघेल और भूरा बघेल है, दोनों उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के निवासी थे, जबकि ट्रक चालक विश्राम सिंह और क्लीनर रामरत्न घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
वहीं जांच में पता चला है कि ट्रक और डंपर दोनों एक ही मालिक है, जोकि फिरोजाबाद निवासी प्रदीप यादव का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.