ETV Bharat / state

Kumar Vishwas का BJP पर तंज, बोले- ये MP की राजनीति का गढ़, 4 लोग CM बनने की जुगाड़ में...

भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के उपलक्ष्य में ग्वालियर में आयोजित कवि सम्मेलन में कवि कुमार विश्वास भी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर मजाक-मजाक में जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि ग्वालियर MP की राजनीति का गढ़ है, यहां से 4 लोग सीएम बनने की जुगाड़ में लगे हुए हैं, लेकिन अब तक बन कोई नहीं पाया.(Kumar Vishwas targeted BJP)

Dr Kumar Vishwas Etv Bharat
प्रख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 1:57 PM IST

कवि कुमार विश्वास का भाजपा पर तंज

ग्वालियर। ठिठुरन भरी सर्दी में ग्वालियर के लाडले सपूत और पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के दिन अटल स्मृति मंच के बैनर तले ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय खेल परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ था. इस कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास सहित अजहर इकबाल, मुमताज नसीम, कविता तिवारी, शंभू शिखर एवं रमेश मुस्कान कविता पाठ किए. इस दौरान कविता पाठ के सहारे देश व प्रदेश के मौजूदा हालात पर और सरकारों के काम काज पर जमकर तंज किए गए.

4 लोग सीएम बनने की जुगाड़ में: 'एक शाम अटल जी के नाम' शीर्षक से आयोजित हुए इस कवि सम्मेलन के आयोजक हॉकी इंडिया के उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर थे, कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, स्थानीय सांसद विवेक शेजवलकर तथा पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित शहर भाजपा के वरिष्ठ नेता आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर कवि सम्मेलन का संचालन प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने काव्य पाठ से किया, जहां उन्होंने ना सिर्फ देश व मध्य प्रदेश की राजनीति पर जोरदार कटाक्ष किए, बल्कि खुद भी राजनीति का शिकार होने का बार-बार जिक्र करते नजर आए. (Kumar Vishwas targeted BJP) इस मौके पर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि, "मध्य प्रदेश का ग्वालियर चंबल संभाग ऐसा इलाका है, जहां चार लोग मुख्यमंत्री बनने की कोशिश में लगे हुए है, लेकिन बन कोई नहीं पा रहा है. जबकि सरकार भी इन्ही लोगों ने गिरवाकर बनवाई है."

जब कांग्रेस और भाजपा पर फूटा कुमार विश्वास का गुस्सा… देखें VIDEO

विश्वासघात खत्म हुआ: इसके अलावा कुमार विश्वास ने पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि, "मैं पिछले 3-4 साल पहले ग्वालियर आया था, तो जयभान सिंह पवैया कहते थे कि डॉक्टर साहब यही वह मैदान है जहां रानी लक्ष्मीबाई के साथ विश्वासघात हुआ था और इसमें फला-फला बात बोलना. आज की तारीख में बोलते हैं, अब फलां-फलां बात मत बोलना अब विश्वासघात खत्म हो गया है. आप कवियों को क्या समझते हैं.. डमरू हैं क्या कि पहले इधर बजेंगे फिर उधर बजेंगे."

कवि कुमार विश्वास का भाजपा पर तंज

ग्वालियर। ठिठुरन भरी सर्दी में ग्वालियर के लाडले सपूत और पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के दिन अटल स्मृति मंच के बैनर तले ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय खेल परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ था. इस कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास सहित अजहर इकबाल, मुमताज नसीम, कविता तिवारी, शंभू शिखर एवं रमेश मुस्कान कविता पाठ किए. इस दौरान कविता पाठ के सहारे देश व प्रदेश के मौजूदा हालात पर और सरकारों के काम काज पर जमकर तंज किए गए.

4 लोग सीएम बनने की जुगाड़ में: 'एक शाम अटल जी के नाम' शीर्षक से आयोजित हुए इस कवि सम्मेलन के आयोजक हॉकी इंडिया के उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर थे, कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, स्थानीय सांसद विवेक शेजवलकर तथा पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित शहर भाजपा के वरिष्ठ नेता आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर कवि सम्मेलन का संचालन प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने काव्य पाठ से किया, जहां उन्होंने ना सिर्फ देश व मध्य प्रदेश की राजनीति पर जोरदार कटाक्ष किए, बल्कि खुद भी राजनीति का शिकार होने का बार-बार जिक्र करते नजर आए. (Kumar Vishwas targeted BJP) इस मौके पर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि, "मध्य प्रदेश का ग्वालियर चंबल संभाग ऐसा इलाका है, जहां चार लोग मुख्यमंत्री बनने की कोशिश में लगे हुए है, लेकिन बन कोई नहीं पा रहा है. जबकि सरकार भी इन्ही लोगों ने गिरवाकर बनवाई है."

जब कांग्रेस और भाजपा पर फूटा कुमार विश्वास का गुस्सा… देखें VIDEO

विश्वासघात खत्म हुआ: इसके अलावा कुमार विश्वास ने पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि, "मैं पिछले 3-4 साल पहले ग्वालियर आया था, तो जयभान सिंह पवैया कहते थे कि डॉक्टर साहब यही वह मैदान है जहां रानी लक्ष्मीबाई के साथ विश्वासघात हुआ था और इसमें फला-फला बात बोलना. आज की तारीख में बोलते हैं, अब फलां-फलां बात मत बोलना अब विश्वासघात खत्म हो गया है. आप कवियों को क्या समझते हैं.. डमरू हैं क्या कि पहले इधर बजेंगे फिर उधर बजेंगे."

Last Updated : Dec 27, 2022, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.