ETV Bharat / state

सिंधिया परिवार के करीबी 'सरदार' की पोती से मांगा दहेज

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:34 PM IST

ग्वालियर के सिंधिया परिवार के करीबी सरदार संभाजीराव आंग्रे की पोती कात्यायनी ने ग्वालियर महिला पुलिस थाने में अपने पति अर्जुन काक सहित परिवार के 3 लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

gawalior news, FIR filed on 3 including husband
सिंधिया परिवार के करीबी सरदार की पोती से मांगा दहेज

ग्वालियर। सरदार की पोती कात्यायनी का आरोप है कि पति ने दहेज में मिले एक करोड़ रुपए से अधिक के सोने, हीरे के जेवरात रख लिए. यहीं नहीं पिता की सन 1951 मॉडल की विसेंट रोल्स रॉयस कार और मुंबई में एक फ्लैट की भी मांग कर रहा है.

कात्यायनी की शादी 18 अप्रैल 2018 को हुई थी. रिपोर्ट में कात्यायनी ने बताया कि अर्जुन काक से शादी की रस्में ऋषिकेश में हुई थी. इसके बाद घर में रेनोवेशन का काम होने की बात कहकर पति सास-ससुर मुझे नहीं ले गए. जून 2018 तक यहीं कहते रहे. इसके बाद मेरे पिता ने अपने पारिवारिक मित्र आनंदपाल सिंह को मेरे ससुराल भेजा. वहां ससुर ने दहेज की मांग की. कात्यायनी ने आरोप लगाया है कि पति अर्जुन ने दहेज में मिले एक करोड़ रुपए से अधिक की सोने के जेवर हीरे जवाहरात रख लिए हैं. इसके बाद भी वह पिता तुलाजीराव राव की 1951 मॉडल की रीसेंट रोल्स रॉयस कार और मुंबई में एक फ्लैट की मांग कर रहा है. आरोपी पक्ष का इंदौर राजघराने से संबंध है.

सिंधिया परिवार के करीबी सरदार की पोती से मांगा दहेज

कांग्रेस ने सिंधिया परिवार पर लगाया सरकारी जमीन हड़पने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट जाने की दी चेतावनी

वहीं इससे पूर्व काक परिवार ने कात्यायनी और आंग्रे परिवार के खिलाफ विश्व विद्यालय थाने में नवंबर 2019 में फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर शादी का पंजीयन कराने का केस दर्ज कराया था. कात्यायनी ने अपने पति अर्जुन, सास मंगेश काक, रिटायर्ड कर्नल अनिल काक पर प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है.

ग्वालियर। सरदार की पोती कात्यायनी का आरोप है कि पति ने दहेज में मिले एक करोड़ रुपए से अधिक के सोने, हीरे के जेवरात रख लिए. यहीं नहीं पिता की सन 1951 मॉडल की विसेंट रोल्स रॉयस कार और मुंबई में एक फ्लैट की भी मांग कर रहा है.

कात्यायनी की शादी 18 अप्रैल 2018 को हुई थी. रिपोर्ट में कात्यायनी ने बताया कि अर्जुन काक से शादी की रस्में ऋषिकेश में हुई थी. इसके बाद घर में रेनोवेशन का काम होने की बात कहकर पति सास-ससुर मुझे नहीं ले गए. जून 2018 तक यहीं कहते रहे. इसके बाद मेरे पिता ने अपने पारिवारिक मित्र आनंदपाल सिंह को मेरे ससुराल भेजा. वहां ससुर ने दहेज की मांग की. कात्यायनी ने आरोप लगाया है कि पति अर्जुन ने दहेज में मिले एक करोड़ रुपए से अधिक की सोने के जेवर हीरे जवाहरात रख लिए हैं. इसके बाद भी वह पिता तुलाजीराव राव की 1951 मॉडल की रीसेंट रोल्स रॉयस कार और मुंबई में एक फ्लैट की मांग कर रहा है. आरोपी पक्ष का इंदौर राजघराने से संबंध है.

सिंधिया परिवार के करीबी सरदार की पोती से मांगा दहेज

कांग्रेस ने सिंधिया परिवार पर लगाया सरकारी जमीन हड़पने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट जाने की दी चेतावनी

वहीं इससे पूर्व काक परिवार ने कात्यायनी और आंग्रे परिवार के खिलाफ विश्व विद्यालय थाने में नवंबर 2019 में फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर शादी का पंजीयन कराने का केस दर्ज कराया था. कात्यायनी ने अपने पति अर्जुन, सास मंगेश काक, रिटायर्ड कर्नल अनिल काक पर प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.