ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के मल्टी आर्ट कॉम्पलेक्स के लोकार्पण का मामला अब संशय में फंसता नजर आ रहा है. कॉम्पलेक्स के लोकार्पण के लिए अब महज 2 दिन ही बाकी बचे हैं लेकिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल का कार्यक्रम अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास नहीं पहुंचा है. इससे राष्ट्रपति दौरे की संभावनाओं पर लगाम दिखता नजर आ रहा है.
जीवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व वित्त नियंत्रक महक सिंह ने विवादित मल्टी आर्ट कॉन्पलेक्स में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कुलपति और तत्कालीन कुलसचिव पर उंगली उठाई गई थी.
संभावना है कि राज्य शासन मल्टी आर्ट कंपलेक्स में वित्तीय गड़बड़ियों की जांच के लिए बने न्यायिक आयोग के चलते राष्ट्रपति ने इसके लोकार्पण कार्यक्रम से खुद को अलग कर लिया है. अब संभावना है कि 18 दिसंबर को मल्टी आर्ट कंपलेक्स का लोकार्पण महज औपचारिकता के लिए किया जा सकता है.