ETV Bharat / state

विस्थापितों ने कांग्रेस विधायक पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन - ग्वालियर

शहर के सिरोल इलाके से सरकारी जमीन से हटाए गए लोगों ने कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि मुन्नालाल गोयल ने चुनाव जीतने से पहले उन्हें फूटी कॉलोनी में बसाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं.

gwalior
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 11:24 AM IST

ग्वालियर। शहर के सिरोल इलाके से सरकारी जमीन से हटाए गए लोगों ने कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि मुन्नालाल गोयल ने चुनाव जीतने से पहले उन्हें फूटी कॉलोनी में बसाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं.

दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने फूटी कॉलोनी के करीब 400 से ज्यादा मकानों को अवैध बताकर जमींदोज कर दिया था. लोगों का आरोप है कि हाई कोर्ट के आदेश की आड़ में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर 500 घरों को तोड़ दिया था, जबकि कोर्ट ने 82 घरों को तोड़ने का आदेश दिया था.

gwalior


इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने फूटी कॉलोनी के रहवासियों को चुनाव जीतने के बाद विस्थापित लोगों को वहीं पर दोबारा बसाने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी विधायक ने अपना वादा पूरा नहीं किया. जिससे नाराज लोगों ने मुन्नालाल गोयल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कार्यालय के बाहर नारेबाजी की.

ग्वालियर। शहर के सिरोल इलाके से सरकारी जमीन से हटाए गए लोगों ने कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि मुन्नालाल गोयल ने चुनाव जीतने से पहले उन्हें फूटी कॉलोनी में बसाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं.

दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने फूटी कॉलोनी के करीब 400 से ज्यादा मकानों को अवैध बताकर जमींदोज कर दिया था. लोगों का आरोप है कि हाई कोर्ट के आदेश की आड़ में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर 500 घरों को तोड़ दिया था, जबकि कोर्ट ने 82 घरों को तोड़ने का आदेश दिया था.

gwalior


इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने फूटी कॉलोनी के रहवासियों को चुनाव जीतने के बाद विस्थापित लोगों को वहीं पर दोबारा बसाने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी विधायक ने अपना वादा पूरा नहीं किया. जिससे नाराज लोगों ने मुन्नालाल गोयल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कार्यालय के बाहर नारेबाजी की.

Intro:ग्वालियर
शहर के सिरोल इलाके में पिछले साल अक्टूबर महीने में सरकारी जमीन से हटाए गए लोगों ने रविवार को ग्वालियर पूर्व के कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इन लोगों का गुस्सा था कि गोयल ने चुनाव जीतने के बाद इन्हें फिर से फूटी कॉलोनी में बसाने का भरोसा दिलाया था लेकिन 5 महीने बीतने के बाद भी वेदर दर की ठोकर खाने को मजबूर है प्रदर्शन के दौरान विधायक गोयल कार्यालय पर मौजूद नहीं थे।


Body:दरअसल पिछले साल विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा सरकार में ठीक गांधी जयंती के दिन फूटी कॉलोनी के करीब 4 सैकड़ा से ज्यादा मकानों को अतिक्रमण बताकर जमींदोज कर दिया गया था। खास बात यह है कि यहां रहने वाले सभी लोग निम्न वर्ग के थे और किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पाल रहे थे। हाई कोर्ट के आदेश की आड़ में जिला प्रशासन ने यहां अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर पांच सौ घरों को तोड़ दिया था। जबकि कोर्ट के आदेश 82 निर्माणों को तोड़ने के थे।


Conclusion:अक्टूबर में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही थी ऐसे में भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने में कांग्रेसी नेता भी पीछे नहीं रहे। कांग्रेस नेताओं ने फूटी कॉलोनी के रहने वाले लोगों के मर्म पर हाथ रखा और उन्हें भरोसा दिलाया कि चुनाव में वे विधायक बनते हैं और उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो फूटी कॉलोनी से विस्थापित लोगों को वहीं पर दोबारा बसाया जाएगा। अब सरकार कांग्रेस की है और उसके विधायक मुन्ना लाल गोयल भी चुनाव जीत चुके हैं। इसलिए लोगों का गुस्सा अब विधायक पर फूट रहा है कि उन्होंने चुनाव में किया गया वादा नहीं निभाया।
राकेश सिंह विस्थापित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.