ETV Bharat / state

Digvijay Vs Scindia: अब रेस में आएं प्रद्युम्न सिंह तोमर, बोले- दिग्गी का बयान हताश-निराश करने वाला

मध्य प्रदेश के 2 बड़े नेता सिंधिया और दिग्विजय सिंह इन दिनों एक दूसरे पर जमकर तंज कस रहे हैं. अब सिंधिया के समर्थन में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी उतर आए हैं और उन्होंने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा.

pradyuman singh tomar support scindia
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया का किया समर्थन
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 1:40 PM IST

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया का किया समर्थन

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इस समय पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बयानबाजी से सियासी घमासान मचा हुआ है. दोनों के बीच हो रही बयानबाजी के बाद अब सिंधिया समर्थक भी सामने आ गए हैं, इसके साथ ही अब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी सिंधिया के समर्थन में बोल रहे हैं. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि "दिग्विजय सिंह का बयान हताश और निराश करने वाला है."

दिग्गी राजा और सिंधिया के बीच छिड़ा वार: दरअसल उज्जैन में दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि "हे महाकाल कांग्रेस में फिर से कोई सिंधिया पैदा ना हो." दिग्विजय सिंह यहीं नहीं रुके और बोले "राजा-महाराजा और जमींदारों का ईमान डोल गया, लेकिन आदिवासी वर्ग के विधायकों ने बीजेपी का करोड़ों का ऑफर ठुकरा दिया. जो व्यक्ति विचारधारा के साथ चलता है, उसे कोई खरीद नहीं सकता." इस बयान पर सिंधिया ने भी पलटवार किया था और अब सिंधिया के समर्थन में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी आ गए हैं.

सिंधिया के समर्थन में आए तोमर: प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि "साल 2018 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के द्वारा कांग्रेस की सरकार आई और उसी सरकार से प्रदेश की जनता को जो आकांक्षाएं थी वह पूरी नहीं हो पाईं. खुद सिंधिया ने भी कमलनाथ को कहा था कि जो वादे किए हैं उन्हें पूरी करो, लेकिन उनकी सरकार ने नहीं किया. इसके बाद सिंधिया कांग्रेस से चले गए और कमलनाथ की सरकार गिर गई. उसके बाद जो हताश और कुंठा है वह बार-बार दिग्विजय सिंह के बयानों में झलक रही है, ऐसे बयान नहीं देना चाहिए मैं उनकी निंदा करता हूं."

ये खबरें भी पढ़ें...

अच्छे लोगों की हर कोई करता तारीफ: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के द्वारा मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के दावे को लेकर तोमर ने कहा कि, "हसीन सपने दिन में देखे जा सकते हैं इन्हें कौन रोक सकता है. दिग्विजय सिंह के कारण साल 2003 में कांग्रेस और प्रदेश का बंटाधार किया और अब ऋषि प्रदेश का और पार्टी का बंटाधार करने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, उनके ही कारण 20 साल से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार टीक नहीं पाई है." तोमर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस नेताओं द्वारा तारीफ पर कहा कि "सिंधिया एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं और ऐसे लोगों की हर कोई तारीफ करता है."

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया का किया समर्थन

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इस समय पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बयानबाजी से सियासी घमासान मचा हुआ है. दोनों के बीच हो रही बयानबाजी के बाद अब सिंधिया समर्थक भी सामने आ गए हैं, इसके साथ ही अब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी सिंधिया के समर्थन में बोल रहे हैं. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि "दिग्विजय सिंह का बयान हताश और निराश करने वाला है."

दिग्गी राजा और सिंधिया के बीच छिड़ा वार: दरअसल उज्जैन में दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि "हे महाकाल कांग्रेस में फिर से कोई सिंधिया पैदा ना हो." दिग्विजय सिंह यहीं नहीं रुके और बोले "राजा-महाराजा और जमींदारों का ईमान डोल गया, लेकिन आदिवासी वर्ग के विधायकों ने बीजेपी का करोड़ों का ऑफर ठुकरा दिया. जो व्यक्ति विचारधारा के साथ चलता है, उसे कोई खरीद नहीं सकता." इस बयान पर सिंधिया ने भी पलटवार किया था और अब सिंधिया के समर्थन में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी आ गए हैं.

सिंधिया के समर्थन में आए तोमर: प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि "साल 2018 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के द्वारा कांग्रेस की सरकार आई और उसी सरकार से प्रदेश की जनता को जो आकांक्षाएं थी वह पूरी नहीं हो पाईं. खुद सिंधिया ने भी कमलनाथ को कहा था कि जो वादे किए हैं उन्हें पूरी करो, लेकिन उनकी सरकार ने नहीं किया. इसके बाद सिंधिया कांग्रेस से चले गए और कमलनाथ की सरकार गिर गई. उसके बाद जो हताश और कुंठा है वह बार-बार दिग्विजय सिंह के बयानों में झलक रही है, ऐसे बयान नहीं देना चाहिए मैं उनकी निंदा करता हूं."

ये खबरें भी पढ़ें...

अच्छे लोगों की हर कोई करता तारीफ: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के द्वारा मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के दावे को लेकर तोमर ने कहा कि, "हसीन सपने दिन में देखे जा सकते हैं इन्हें कौन रोक सकता है. दिग्विजय सिंह के कारण साल 2003 में कांग्रेस और प्रदेश का बंटाधार किया और अब ऋषि प्रदेश का और पार्टी का बंटाधार करने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, उनके ही कारण 20 साल से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार टीक नहीं पाई है." तोमर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस नेताओं द्वारा तारीफ पर कहा कि "सिंधिया एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं और ऐसे लोगों की हर कोई तारीफ करता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.