ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई का असर समाज पर पड़ रहा है. बिजली के बिल कमलनाथ के समय कितने आते थे और आज कितने आ रहे हैं, आप फर्क देख लीजिए. इसके साथ ही कोयले की कमी को लेकर उन्होंने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खंभे पर चढ़ जाते हैं, लेकिन जनता को बिजली उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. वह नाटक नौटंकी करने में माहिर हैं. (digvijay singh in gwalior)
प्रद्युम्न ने की कांग्रेस की साथ बेइमानीः दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, वह लोग हैं जो कांग्रेस पार्टी से जीत कर गये और बेइमानी कर बिक गए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली का संकट स्थापित बिजलीघर के बंद पड़े होने से पैदा हुआ है. वह बिजली का उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं. सरकार उन्हें पावर स्टेशन बंद करने का पैसा दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर फुल कैपेसिटी का उपयोग कर लिया जाए, तो प्रदेश से बिजली संकट को दूर किया जा सकता है. (digvijay singh slam on praduman singh tomar)
कोयले की नहीं है कमीः दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोल इंडिया दावा करता है कि कोयला की सप्लाई पर्याप्त मात्रा से अधिक की जा रही है. ऐसे में कोयला जाता कहां है. इसमें एक षड़यंत्र है, जो विदेशों से कोयला आयात करने का बहाना ढूंढ रहे हैं. कोयले की कोई शॉर्टेज नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार उन्हें मुद्दा बना रही है, जिसका सरोकार जनता से है ही नहीं. भाजपा सरकार हिजाब, लाउडस्पीकर को मुद्दा बना रही है. महंगाई और बेरोजगारी पर कोई बात नहीं कर रहा. प्रदेश का किसान परेशान है. चारों और हाहाकार मचा हुआ है. 50 किलो का आने वाला खाद का कट्टा 45 किलो का हो गया और उसके भी दाम बढ़ा दिए. (coal crisis in mp)
राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर एमपी में सियासत गर्म, बीजेपी नेताओं ने करे रोचक कमेंट
वायरल वीडियो पर दी सफाईः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे उन पर दया आती है. न तो शिवराज उनकी सुनते हैं, न मोदी सरकार उनकी सुनती है और न ही प्रदेश सरकार में उनकी कोई पूछ है. राहुल गांधी के वायरल वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक झूठा वीडियो है. ये लोग ऐसे ही वीडियो बनाने के आदी हैं. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने भाजपा और उनके नेताओं को झूठ के बादशाह बताया. (digvijay singh statement on narednra singh tomar)