ग्वालियर। कोरोना संकट के दौर में जहां लोगों को जिंदगी के लाले पड़े, सरकार प्रशासन और समाज सेवी बिमारी से लड़ने के साथ ही इस बात को लेकर फिक्रमंद है की, इस संकट के समय में कोई भूंखा न रह जाए. लेकिन कुछ लोग है की मानने को तैयार ही नहीं. घर में सारा सामान होने के बाद भी प्रशासन को परेशान कर रहे है. ग्लालियर से एक ऐसी ही महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो राशन की गुहार लगा रही है पर जब अधिकारी उसके घर राशन देने गए, तो घर में ऐसी कोई कमी नहीं थी.
वीडियो सिकंदर कंपू का बताया जा रहा है, जहां एक महिला ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर बताया था कि, उसके घर में तीन बच्चे और पति है. उन्हें राशन की बहुत जरूरत है. जिसकी सूचना पर एसपी नवनीत भसीन के द्वारा बनाई गई एक टीम को राशन लेकर महिला के घर भेजा गया, जहां टीम को उस महिला की हालत देखकर नहीं लग रहा था कि, उसे राशन की जरूरत है. जब उसके घर के अंदर किचन में देखा, तो राशन का सारा सामान रखा हुआ था.
महिला के घर पहुंचे अधिकारियों ने उसे समझाइस दी, की वह ऐसा दुबारा ना करे. ऐसे में राशन की जरूरत जिन लोगों को होती है, उन तक नहीं पहुंच पाता है. जिस पर महिला ने अपनी गलती मानते हुए दोबारा ऐसा ना करने की बात कही.