ग्वालियर। जिले में लगातार पक्षियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शहर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आज अचानक चार चील जमीन पर गिर गए, जिसके बाद चाकों पंक्षियों की मौत हो गई. सबके सामने चीलों ने दम तोड़ दिया इसके बाद से लोगों में हडकंप मच गया.
स्टेशन में मौजूदा लोगों ने चील की मौत की सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन पर दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और चार मृत चीलों को अपने साथ लेकर गए. दरअसल, ग्वालियर जिले लगातार पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. इन मृत पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होनी है. फिलहाल मृत चील के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.