ग्वालियर। ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ और शहर के एक व्यक्ति जिनकी जॉर्डन में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, 13 दिन के बाद उनका शव भारत लाया जा सका. मृतक के बेटे को पिता का शव दिल्ली से लाने के लिए प्रशासन द्वारा एंबुलेंस मुहैया कराई गई. मृतक नवल किशोर का शव उनके घर ग्वालियर पहुंचा, जहां हिंदू रीति- रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के परिवार ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाने पर ईटीवी भारत का आभार जताया है.
दरअसल ग्वालियर की शिंदे की छावनी में रहने वाले नवल किशोर पिछले 12 साल से जॉर्डन में अकेले रहकर प्रायवेट कंपनी में नौकरी कर रहे थे और उनकी पत्नी रेखा राजपूत बेटा दीपक और अमन शिंदे की छावनी में रहते हैं. रविवार 10 मई को जॉर्डन में नवल राजपूत को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई, परिवार को मालूम चला, तो शव को भारत लाने के लिए 11 मई को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई, साथ ही विदेश मंत्रालय से बातचीत की.
जब उस मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, तो बड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने अगले दिन दूतावास को मेल किया, करीब 13 दिन के इंतजार के बाद गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे मृतक नवल राजपूत का शव जॉर्डन से फ्लाइट के द्वारा इंडिया के लिए रवाना हुआ, रात करीब 3:00 बजे शव दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. जहां से मृतक का बेटा एंबुलेंस की मदद से पिता के शव को लेकर ग्वालियर पहुंचा.