ग्वालियर। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिवंगत हेमलता वर्मा की बेटी प्रीति वर्मा को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया. मंत्री इमरती देवी ने प्रीति वर्मा से कहा कि निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दें और आगे बढ़ने का प्रयास करें.
गौरतलब है कि, बीते दिनों ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 50 लाख रुपये की सहायता राशि बेटी प्रीति को दी थी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता वर्मा का निधन कोरोना सर्वे की ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो जाने पर 28 जून को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर में हो गया था.