ग्वालियर। इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा हैं. यही वजह है कि भारत इस भीषण संकट से गुजर रहा हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए इस आपदा में भी ठगी का अवसर ढूंढ रहे हैं. लिहाजा सोशल मीडिया के जरिए ठगी करने वाले ठग सक्रिय हो गए हैं. कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ पल्स ऑक्सीमीटर के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. यही वजह है कि ग्वालियर साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर अपील की है कि सभी लोग सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करें. अगर कोई आपको संदिग्ध नजर आता हैं, तो तत्काल साइबर पुलिस को सूचित करें.
इस समय पूरे देश में कोरोना संक्रमण भयानक हो गया हैं. हर जगह ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और पल्स ऑक्सीमीटर की लगातार कमी देखने को मिल रही हैं. कई जगहों से कालाबाजारी की सूचनाएं भी आ रही हैं. लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.
18 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो गया हैं, लेकिन इससे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. बस इसी का फायदा अब सोशल मीडिया पर ठगी करने वाले ठग उठाने लगे हैं. लोगों को रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिंक भेजे जा रहे हैं. जैसे ही लोग इस लिंक को ओपन कर रहे हैं और इसमें आधार नंबर के अलावा अन्य जानकारियां शेयर कर रहे हैं, तो उसके बाद उनके खातों से पैसे गायब हो जा रहे हैं. इसके उपरांत जब व्यक्ति उन्हें फोन लगाता हैं, तो उनका फोन नहीं लगता हैं. वह ठगी का शिकार हो जाते हैं. अभी हाल में ही कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कर रहे एक युवक के साथ 21 हजार रुपए की ठगी हो गई.
इस आपदा में अवसर तलाश रहे साइबर अपराधी लगातार सक्रिय होते जा रहे हैं. लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसे में राज्य साइबर पुलिस के पास रोज नए-नए केस सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वह अनजान नंबर के द्वारा दी गई लिंक को बिल्कुल न खोलें और न ही उसमें अपनी जानकारी शेयर करें. वहीं रजिस्ट्रेशन के लिए सरकारी वेबसाइट पर ही जाएं. ऑनलाइन उपकरण खरीदने के लिए पहले यह जांच लें कि साइट फर्जी है या असली.
ठगी से बचने के लिए साइबर विभाग की अपील
अगर आपके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा कोई लिंक भेजी जाती हैं, तो उसे ओपन न करें और न ही उसमें अपनी जानकारी शेयर करें. ऑनलाइन मेडिकल उपकरण खरीदने से पहले यह जांच लें कि वेबसाइट असली है या फिर फर्जी.