ग्वालियर। एक ओर सरकार कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू की अवधि निरंतर बढ़ाती जा रही है, दूसरी ओर इस मुश्किल दौर में बेहद कड़की से जूझ रहे गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों की मदद के लिए कम ही लोग आगे आ रहे हैं. ऐसे में जब कोई राहत देने की कोशिश करता है तो लोग अनजाने में ही फिर कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी गाइडलाइन का मखौल उड़ाते नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला ग्वालियर के शारदा विहार में.
कोरोना गाइडलाइन का किया उल्लंघन
शारदा विहार में रहने वाले एक समाजसेवी ने गरीबों और निम्न मध्यमवर्गीय लोगों को खाद्य सामग्री मुहैया कराने के लिए बकायदा टोकन नंबर देकर उन्हें खुशियां बांटना शुरू की, लेकिन देखते ही देखते शारदा विहार में इतनी भीड़ जमा हो गई कि लोग बरसते पानी में भी एक दूसरे से सट कर अपनी बारी का इंतजार करने लगे. आसपास के कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अन्य लोगों को दे दी.
आस्था से भागेगा कोरोना! संक्रमण को भगाने के लिए ग्रामीणों का चलित हवन-पूजन
पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि वहां कोरोना गाइडलाइन का मखौल उड़ाया जा रहा था. जरूरतमंद लोग बिना लाइन में लगे एक दूसरे के ऊपर लगभग चढ़ते से दिखाई दे रहे थे. बरसते पानी में पुलिस कर्मचारी वहां पहुंचे और सामाजिक संस्था के लोगों से खाद्य सामग्री बंटवाना बंद कराया. सामाजिक संस्था का कहना है कि उनके पास अभी कुछ और पैकेट हैं, लेकिन वह आगे से पुलिस की मौजूदगी में ही खाद्य सामग्री बंटवाएंगे.