ग्वालियर। जिले में बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक बिल्डर ने जमीन बेचने के नाम पर बीजेपी नेता के साथ करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी की है. जब जमीन नहीं मिली तो बीजेपी नेता ने पुलिस से इसकी शिकायत की. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, शहर के रामदास घाटी निवासी भरत दांतरे बीजेपी में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं. उन्होंने मेसर्स श्रुति इंजीनियरिंग के संचालक दलवीर सिंह से ओहदपुर में एक बीघा जमीन बेचने के नाम पर भरत दांतरे से बातचीत की. जिस पर भरत दांतरे अपने पार्टनर आशीष पांडे, विपुल गुप्ता, रामवीर गुर्जर एवं नीरज शर्मा के साथ जमीन खरीदने को तैयार हो गए और जमीन का सौदा तीन करोड़ 21 लाख रुपए में तय कर अनुबंध कर लिया. वही अनुबंध करते समय तीन करोड़ 10 लाख रुपए दलवीर को दे दिए. शेष रकम कुछ दिनों के बाद देने की बात हुई थी.
शेष रकम के लिए भरत तथा उनके पार्टनर लगातार चक्कर लगाते रहे लेकिन दलवीर कंषाना उनको कुछ दिन की बात कहकर टाल-मटोल करता रहा. समय निकल जाने के बाद जब जमीन नहीं मिली तो फरियादी पुलिस थाने जा पहुंचे. जहां उन्होंने दलबीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.