ETV Bharat / state

महिलाओं को शिकार बनाने ही वाले थे चेन स्नैचर, मौके पर पुहुंची पुलिस, फायरिंग कर मौके फरार

पुलिस की तत्परता के चलते एक बड़ी घटना को नाकाम कर दिया गया. ताजा घटना शहर के बिड़ला हॉस्पिटल के पास की है, जहां महिलाओं से चेन लूटने आए बदमाशों को जब आरक्षक ने पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पहले दो हवाई फायर किए. इसके बाद एक गोली पुलिसकर्मी के पैरों पर चला दी.

crime news
क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 11:42 AM IST

ग्वालियर। शहर में हत्या (Murder) और लूट (robbery) के मामलों पर लगाम कसने के लिए पुलिस (Police) लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा घटना शहर के बिड़ला हॉस्पिटल के पास की है, जहां चेन लूटने आए बदमाशों को जब आरक्षक ने पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पहले दो हवाई फायर किए. इसके बाद एक गोली पुलिसकर्मी के पैरों पर चला दी. गोली पैर में लगने से सिपाही घायल हो गया. वहीं बदमाश फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए. फिलहाल, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

महिलाओं से लूट की कोशिश को किया नाकाम
दरअसल, गोला का मंदिर थाना में पदस्थ आरक्षक अजय प्रताप सिंह भदौरिया और जितेन्द्र सिंह शनिवार रात गश्त थे. दोनों पुलिसकर्मी गश्त करते हुए बिड़ला हॉस्पिटल तिराहा सूर्य मंदिर के पास पहुंचे थे. तभी उनको कुछ महिलाओं की आवाज सुनाई दी. जवानों ने देखा तो बाइक सवार दो बदमाश दो महिलाओं पर पिस्टल तानकर गहने उतारने के लिए दबाव डाल रहे थे.

जवान के पैर में लगी गोली
जवानों ने तत्काल महिलाओं के पास पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस जवानों को डराने के लिए हवाई फायरिंग कर दी. इसके बाद भी आरक्षक अजय प्रताप सिंह भदौरिया आगे बढ़े और बदमाशों से संघर्ष करने भिड़ गए, लेकिन बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने एक और हवाई फायर किया. पर जब उन्हें लगा कि यह पुलिस जवान पीछे नहीं हटने वाला है, तो तीसरी गोली उन्होंने जवान के पैरों को निशाना बनाकर सड़क पर चलाई. सड़क से गोली टकराकर जवान के उल्टे पैर में घुटने के नीचे जा लगी. जिससे जवान वहीं गिर पड़ा.

नाबालिग का अपहरण कर 1 करोड़ की फिरौती की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने घटना से पहले किया गिरफ्तार

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद बदमाश हवा में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए. साथ में मौजूद दूसरे जवान ने अजय प्रताप को संभाला और अफसरों को सूचना दी. तत्काल घायल को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे. फिलहाल, जवान घतरे से बाहर है. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ग्वालियर। शहर में हत्या (Murder) और लूट (robbery) के मामलों पर लगाम कसने के लिए पुलिस (Police) लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा घटना शहर के बिड़ला हॉस्पिटल के पास की है, जहां चेन लूटने आए बदमाशों को जब आरक्षक ने पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पहले दो हवाई फायर किए. इसके बाद एक गोली पुलिसकर्मी के पैरों पर चला दी. गोली पैर में लगने से सिपाही घायल हो गया. वहीं बदमाश फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए. फिलहाल, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

महिलाओं से लूट की कोशिश को किया नाकाम
दरअसल, गोला का मंदिर थाना में पदस्थ आरक्षक अजय प्रताप सिंह भदौरिया और जितेन्द्र सिंह शनिवार रात गश्त थे. दोनों पुलिसकर्मी गश्त करते हुए बिड़ला हॉस्पिटल तिराहा सूर्य मंदिर के पास पहुंचे थे. तभी उनको कुछ महिलाओं की आवाज सुनाई दी. जवानों ने देखा तो बाइक सवार दो बदमाश दो महिलाओं पर पिस्टल तानकर गहने उतारने के लिए दबाव डाल रहे थे.

जवान के पैर में लगी गोली
जवानों ने तत्काल महिलाओं के पास पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस जवानों को डराने के लिए हवाई फायरिंग कर दी. इसके बाद भी आरक्षक अजय प्रताप सिंह भदौरिया आगे बढ़े और बदमाशों से संघर्ष करने भिड़ गए, लेकिन बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने एक और हवाई फायर किया. पर जब उन्हें लगा कि यह पुलिस जवान पीछे नहीं हटने वाला है, तो तीसरी गोली उन्होंने जवान के पैरों को निशाना बनाकर सड़क पर चलाई. सड़क से गोली टकराकर जवान के उल्टे पैर में घुटने के नीचे जा लगी. जिससे जवान वहीं गिर पड़ा.

नाबालिग का अपहरण कर 1 करोड़ की फिरौती की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने घटना से पहले किया गिरफ्तार

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद बदमाश हवा में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए. साथ में मौजूद दूसरे जवान ने अजय प्रताप को संभाला और अफसरों को सूचना दी. तत्काल घायल को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे. फिलहाल, जवान घतरे से बाहर है. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.