ग्वालियर। जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करने आए दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है. इन दोनों हथियार तस्करों से 9 पिस्टल, एक मैगजीन और 16 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. यह आरोपी खरगोन से हथियारों की खरीद कर अलग-अलग जिलों में बेच देते थे. फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपियों से पूछताछ में में जुटी हुई है.
ग्वालियर में क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि झांसी रोड हाइवे के पास दो युवक हथियारों की सप्लाई करने के उद्देश्य से खड़े हुए हैं. तभी पुलिस ने एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए जगह पर टीम को भेजा. जहां पुलिस ने दोनों हथियार तस्करों की घेराबंदी कर धर दबोच लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम दत्ता बालू लाल कोठी निवासी महाराष्ट्र और दूसरे ने ललिता रघुवंशी निवासी जिला खरगोन का रहने वाला बताया है.
इन दोनों हथियार तस्करों से 9 पिस्टल एक मैगजीन और 16 जिंदा राउंड जब्त किए हैं. आरोपी तस्करों से हथियार के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे हथियार खरगोन जिले से लाकर ग्वालियर के आसपास के क्षेत्रों में 20 से 25 हजार में सप्लाई करते हैं. बता दें ग्वालियर पुलिस की 1 महीने में छठवीं बड़ी कार्रवाई है.