ETV Bharat / state

शहर के हर वार्ड में घूमेगी कोविड वैन, घर-घर से लेगी सैंपल

ग्वालियर प्रशासन कोविड वैन की शुरुआत करने जा रहा है. यह लोगों के घर-घर जाकर सैंपल लेगी. जिला प्रशासन ने फिलहाल 15 गाड़ियों को तैयार किया है. गुरुवार से चार गाड़ियों की शुरुआत होंगी.

trauma center
ट्रामा सेंटर
author img

By

Published : May 19, 2021, 10:32 PM IST

ग्वालियर। जिला प्रशासन कोविड वैन की शुरुआत करने जा रहा है. यह लोगों के घर-घर जाकर सैंपल लेगी. जिला प्रशासन ने फिलहाल 15 गाड़ियों को तैयार किया है. गुरुवार से चार गाड़ियों की शुरुआत होंगी. यह गाड़ियां शहर के हर वार्ड में जाकर संदिग्ध परिवारों में सैंपल लेंगी. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा घरों में सैंपलिंग हो ताकि कोरोना की रफ्तार को कम किया जा सके.

जिला प्रशासन ने फिलहाल 15 गाड़ियों को तैयार किया है.

शहर के हर वार्ड में घूमेगी कोविड वेन
जिला प्रशासन गुरुवार से कोविड वैन की शुरुआत करने जा रहा है. फिलहाल चार गाड़ियों की शुरुआत होगी. उसके बाद इन कोविड वेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जाएगी. जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस कोविड वैन का मुख्य उद्देश्य है कि ज्यादातर शहर में कई परिवार ऐसे हैं, जो जुखाम सर्दी बुखार से पीड़ित हैं, लेकिन वह टेस्ट कराने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि इनकी वजह से बाकी आसपास के लोग भी संक्रमित हो रहे हैं.

MP Corona Update: 24 घंटे में 5065 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 88 की मौत

मरीजों की मौत का बढ़ रहा आंकड़ा
इस समय जिले में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. यह सबसे बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है. इसका सबसे बड़ा कारण यह देखा जा रहा है, अधिकतर लोग घर में संक्रमित होने के बाद और टेस्ट कराने के लिए नहीं आ रहे हैं. जब उनकी हालत बिगड़ती है, तो टेस्ट कराते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की कोशिश कामयाब होगी.

ग्वालियर। जिला प्रशासन कोविड वैन की शुरुआत करने जा रहा है. यह लोगों के घर-घर जाकर सैंपल लेगी. जिला प्रशासन ने फिलहाल 15 गाड़ियों को तैयार किया है. गुरुवार से चार गाड़ियों की शुरुआत होंगी. यह गाड़ियां शहर के हर वार्ड में जाकर संदिग्ध परिवारों में सैंपल लेंगी. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा घरों में सैंपलिंग हो ताकि कोरोना की रफ्तार को कम किया जा सके.

जिला प्रशासन ने फिलहाल 15 गाड़ियों को तैयार किया है.

शहर के हर वार्ड में घूमेगी कोविड वेन
जिला प्रशासन गुरुवार से कोविड वैन की शुरुआत करने जा रहा है. फिलहाल चार गाड़ियों की शुरुआत होगी. उसके बाद इन कोविड वेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जाएगी. जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस कोविड वैन का मुख्य उद्देश्य है कि ज्यादातर शहर में कई परिवार ऐसे हैं, जो जुखाम सर्दी बुखार से पीड़ित हैं, लेकिन वह टेस्ट कराने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि इनकी वजह से बाकी आसपास के लोग भी संक्रमित हो रहे हैं.

MP Corona Update: 24 घंटे में 5065 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 88 की मौत

मरीजों की मौत का बढ़ रहा आंकड़ा
इस समय जिले में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. यह सबसे बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है. इसका सबसे बड़ा कारण यह देखा जा रहा है, अधिकतर लोग घर में संक्रमित होने के बाद और टेस्ट कराने के लिए नहीं आ रहे हैं. जब उनकी हालत बिगड़ती है, तो टेस्ट कराते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की कोशिश कामयाब होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.