ग्वालियर। जिले की 256 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए मिली लाखों रूपए के गबन का मामला सामने आया है. सचिव और सरपंचों पर लाखों रुपए के गबन करने का आरोप लगा है. इन रुपयों की वसूली के लिए जिला पंचायत ने कवायद शुरू कर दी है.
दरसअल पंचायतों में विकास कार्य के लिए सरकार अलग अलग मदो में करोड़ों रूपये की राशि जारी करती है. पंचायत के सरपंच और सचिवों को इस राशि की उपयोगिता का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होता है. ग्वालियर के 41 पंचायतों के सरपंच और सचिवों ने राशि तो निकाल ली लेकिन उपयोग करने का प्रमाण नहीं दिया.
शहर के घाटीगांव, भितरवार, डबरा और मुरार के 256 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए करोड़ की राशि दी गई थी, जिसमें 41 सरपंच 23 सचिवों ने मिलकर 47 लाख 62 हजार 311 रुपये हड़प लिए हैं. इनमें 24 पुरुष और 14 महिला सरपंच ने 30 लाख 66 हजार 557 रुपये और 18 सचिवों ने 16 लाख 95 हजार 754 रुपये कर गबन कर कर दिया, जिसकी जिला पंचायत ने चुनाव से पहले अब इन सभी से वसूली की कवायद शुरू कर दी है.