ग्वालियर। शहर में आज कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राई रन किया गया. क्वालिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सहित विद्या बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रतन ज्योति चिकित्सालय में ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें कुल 75 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए.
वैक्सीन की ड्राई रन प्रक्रिया में सेन्टर पर अलग-अलग तीन कमरे बनाए गए. पहले कमरे में वैक्सीन लगवाने वाले मरीज का पंजीयन और उसका वेरिफिकेशन किया गया. दूसरे कमरे पर वैक्सीन लगाई गई. वहीं तीसरा कमरा ऑब्जर्वेशन रूम है, जिसमें वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को 30 मिनट तक रुकना होगा, ताकि किसी भी तरह की अगर कोई दिक्कत होती है, तो उस व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाया जा सकें. वैक्सीन की डायरेक्ट प्रक्रिया के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद है.
पहले चरण में कुल 11 हजार 815 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसमें 6 हजार 849 शासकीय और 4 हजार 666 प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी शामिल है. इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1 हजार 339 शासकीय और 1 हजार 402 प्राइवेट कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा.