ग्वालियर। अनलॉक वन के बाद खोली गई फैक्ट्रियों में भी अब कोरोना वायरस ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. ग्वालियर के गोला का मंदिर स्थित एक बिस्किट फैक्ट्री में मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी के कोरोना संक्रमित निकलने से फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने आनन-फानन में एहतियात के तौर पर फैक्ट्री को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं, इसके साथ ही फैक्ट्री में काम कर रहे लगभग 1300 मजदूरों के पूल टेस्ट कराया गए हैं, कुछ अन्य मजदूरों के टेस्ट होना अभी बाकी है.
प्रशासन अब मैनेजर और अन्य कर्मचारियों की कॉटेक्ट हिस्ट्री तलाशने में जुटी हुई है. आज शुक्रवार को भी कोरोना टेस्ट कराने के लिए बड़ी संख्या में मजदूर फैक्ट्री के बाहर जमा हुए हैं. इसके साथ ही सांची दुग्ध संघ के कॉलोनी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, यहां भी सांची दुग्ध संघ के एक अधिकारी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, उसके बाद प्रशासन ने सांची दुग्ध संघ में भी पूल टेस्ट कराने के निर्देश दे दिए हैं. गौरतलब है कि ग्वालियर में अब तक 312 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 259 मरीज ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं.
बता दें अनलॉक वन के बाद प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आर्थिक क्षेत्र को गति देने के लिए फैक्ट्रियों को खोलने के निर्देश दे दिए थे. वहीं सरकार ने इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन और वहां काम करने वाले वर्कस को एहतियात बरत कर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने के निर्देश दिए थे.