ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए ग्वालियर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके चलते पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. सार्वजनिक स्थल, पर्यटन स्थल और रेलवे स्टेशन बंद हैं. हमेशा यात्रियों से गुलजार रहने वाले इस स्टेशन पर महज इक्का-दुक्का ही लोग नजर आए.
वहीं प्रशासन के इस कदम की लोगों ने काफी सराहना की है. उनका मानना है कि, कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर ये जरूरी था. वहीं देश में जिस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए इस तरह के सुरक्षात्मक उपाय आवश्यक हैं.