ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बिजौली पुलिस थाने में एक बुजुर्ग दंपती का वीडियो एसडीओपी संतोष पटेल से बातचीत करते हुए वायरल हो रहा है. वीडियो में ये बुजुर्ग पुलिस अधिकारी को नहीं पहचान पा रहा है. जब पुलिस अधिकारी ने उनकी समस्या पूछी और इसे हल करने की बात कही तो बुजुर्ग ने साफतौर पर इंकार कर दिया और कहा "जब तक टीआई साहब नहीं आ जाते, तब तक में किसी से बात नहीं करूंगा." बुजुर्ग दंपती को ये पता ही नहीं है कि वह किससे बात कर रहे हैं. वह अपनी समस्या केवल थाने के टीआई को बताना चाहते हैं.
टीआई को सब कुछ मानता है बुजुर्ग : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार बिजौली पुलिस थाना के बाहर एक पेड़ के नीचे बुजुर्ग दंपती अपने बेटे के साथ बैठे हुए हैं. जब एसडीओपी संतोष पटेल उनके पास पहुंचे तो उन्होंने कहा "बताइए आपकी क्या समस्या है". बुजुर्ग कहते हैं कि उन्हें किसी ने बताया है कि तुम तो टीआई साब से मिलो. उनसे ही काम करवाना है. एसडीओपी ने फिर से दोहराया कि काम क्या है. काम हमें बताओ, हम करवा देंगे तो बुजुर्ग ने ना में सिर हिला दिया. इसके बाद एसडीओपी ने कहा "हम भी तो वर्दी पहने हैं. हम भी पुलिस वाले हैं. काम हम करवा देंगे."
ये खबरें भी पढ़ें... |
SDOP ने तुरंत बुलाया TI को : बुजुर्ग ने एसडीओपी से पूछा "क्या आप टीआई साहब हैं." इस पर एसडीओपी ने कहा "नहीं मैं टीआई नहीं हूं लेकिन काम करवा दूंगा. मेरी भी टीआई तक पहुंच है." फिर भी बुजुर्ग उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए. बुजुर्ग का कहना है कि उन्हें तो टीआई साहब से ही मिलना है. एसडीओपी ने फिर से कहा कि मैं काम करवा दूंगा मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. लेकिन बुजुर्ग अपनी बात टीआई को बताने पर ही अड़ा रहा. क्योंकि शायद बुजुर्ग को पता ही नहीं है की एसडीओपी का मतलब क्या होता है. इस मामले को लेकर एसडीओपी संतोष पटेल का कहना है कि उन्होंने फोन करके थाना प्रभारी को तुरंत बुलवाया और उसके बाद बुजुर्ग दंपती को उनसे मिलवाया. बुजुर्ग की दंपती की पारिवारिक शिकायत .