ग्वालियर । जिले की पुलिस लाइन में एक आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की वजह अज्ञात है, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दरसअल शहर के रिजर्व पुलिस लाइन के सरकारी आवास सी 46 में रहने वाले भारत खत्री एक पुलिस आरक्षक हैं. आरक्षक की ड्यूटी पेट्रोल पंप पर लगी हुई थी. जब आरक्षक रात की ड्यूटी कर घर आया तो वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया.
आरक्षक की पांच साल की बेटी काव्या घर के दूसरे कमरे में खेल रही थी. जब उसे भूख लगी तो वह अपने पिता के पास खाना लेने के लिए पहुंची, लेकिन पिता ने उसे अपनी मां से खाना लेने के लिए भेज दिया. जब बेटी ने दरवाजा खटखटाया तो मां ने दरवाजा नहीं खोला, तभी आरक्षक ने उठकर उसके कमरे को खोला तो दरवाजा खोलते ही उसके होश उड़ गए. आरक्षक की पत्नी ने पंखे पर फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली थी.
जब आरक्षक ने उसके हाथ को टटोला तो उसकी मौत हो चुकी थी. आरक्षक ने तत्काल बहोड़ापुर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. फांसी की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जा पहुंची और जांच कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.