ग्वालियर। जिले से एक आरक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. दरअसल आरक्षक देर रात अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था, तभी खाना खाते समय उसकी तबियत बिगड़ी और कुछ देर बात उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने जहर खुरानी की संभावना जताई है. आरक्षक ग्वालियर में पुलिस लाइन में पदस्थ था. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मेवाती मोहल्ले में रहने वाला आरक्षक राज कुमार शर्मा पुलिस लाइन में पदस्थ था. कल रात पुलिस लाइन में ड्यूटी कर घर लौटा था. जिसके बाद पत्नी और बेटे के साथ घर में रात को खाना खाते समय उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर भर्ती रहने के बाद राज कुमार ने दम तोड़ दिया. हालत को देखकर डॉक्टरों ने जहर की आशंका जाहिर की है, लेकिन परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह जहर नहीं खा सकता है.
परिजनों ने बताया कि घर में किसी की बात की कोई परेशानी नहीं थी. नौकरी में किसी से कोई उसका विवाद नहीं था, घर में सब ठीक था इसलिए सुसाइड का कोई कारण नहीं बनता. फिर भी घटना के पीछे जहर खुरानी का लक्षण सामने आ रहा है.