ग्वालियर। उपचुनाव के आखरी दौर में अपने बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक मैदान में मौर्चा संभाले हुए हैं. इस दौर में पहले से ही कई मुद्दों पर घिर चुकी कांग्रेस इन दिनों बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. बीते रोज ग्वालियर में उमा भारती की सभा में कम भीड़ होने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. वहीं बीजेपी ने इसे भ्रम फैलाना बताया है.
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने उमा भारती की सभा को लेकर सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, जब उमा भारती ने 2024 में चुनाव लड़ने की बात कही है तब से कुर्सी से चिपककर बैठने वाले नेताओं को दिक्कत होने लगी है. यही कारण है कि उमा भारती जैसी बड़ी नेता की सभा को फ्लॉप कराया जा रहा है.
केके मिश्रा ने कहा कि यह बात ठीक है कि वहां उमा भारती की सभा फेल हो गई, लेकिन उमा भारती के वजूद को कांग्रेस नकार नहीं सकती है. क्योंकि वह एक मात्र नेता हैं, जिसके दम पर 2004 में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने वापसी की थी. केके मिश्रा ने कहा, सीएम की कुर्सी पर चिपकने वाले लोग ही उमा भारती की सभा को फ्लॉप कर रहे हैं.
बीजेपी विधायक संजय पाठक ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, उसे हार का डर सता रहा है. कांग्रेस के लोग चुनाव को भटकाना चाहते हैं, इसलिए निराधर आरोप लगा रहे हैं. आने वाले समय में जनता कांग्रेस को जबाव देगी.