ग्वालियर। ग्वालियर में बालाजी मैरिज गार्डन पर प्रशासन की कार्रवाई और कांग्रेस द्वारा सिंधिया के खिलाफ धरने और प्रदर्शन के बाद पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह के चाचा इंदर सिंह ने मीडिया के सामने कांग्रेस के धरने को बेवजह और राजनीतिक तूल देने वाला करार दिया है.
दरअसल दो दिन पूर्व ग्वालियर के ठाटीपुर स्थित बालाजी मैरिज गार्डन पर प्रशासन का हथौड़ा चला था और गार्डन के आधे हिस्से और बिल्डिंग को धराशायी कर दिया गया था. जिसके बाद गार्डन संचालक के मालिक इंदर सिंह के चाचा अशोक सिंह के समर्थन में पूरी कांग्रेस कमेटी और संभाग के कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर पूरे शहर में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुतले फूंके थे. वहीं फूलबाग के गांधी उद्यान के सामने एक दिवसीय धरना भी किया गया था.
अशोक सिंह के चाचा इंदर सिंह का साफ तौर पर कहना है कि मैं एक आम आदमी हुं और मुझे राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. किसी भी कांग्रेसी का इस गार्डन से कोई मतलब नहीं है, कांग्रेस बिना कारण सिंधिया जी को निशाना बना रही है. जबकि सिंधिया हमारे लिए सम्माननीय व्यक्ति हैं.