ग्वालियर। NSUI के छात्रों पर मामला दर्ज किए जाने के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने एसपी से मिलकर अपना विरोध जताया है. पुलिस द्वारा जबरन उठाने और उन पर आपराधिक मामला दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात की. NSUI पदाधिकारियों ने एसपी को ज्ञापन देते हुए छात्रों पर लगी धाराओं को हटाने की मांग की. एसपी ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी.
जीवाजी विश्वविद्यालय में समस्याओं और धारा- 52 को लगाए जाने के विरोध में NSUI के छात्र पिछले कई दिनों से धरना दिया था. जिला प्रशासन ने धरना दे रहे छात्रों को पुलिस की मदद से 9 जुलाई को विश्वविद्यालय के गेट से गिरफ्तार कर लिया था. कांग्रेस नेताओं का आरोप है, कि पुलिस ने जिस तरह से पंडाल में लगे बैनर को फाड़ा है. यह सब बीजेपी की साजिश है.
बता दें कि जीवाजी विश्वविद्यालय के बाहर धरने पर बैठे NSUI छात्रों को प्रशासन और पुलिस द्वारा जबरन उठाने और उन पर आपराधिक मामला दर्ज करने के विरोध में कांग्रेसी नेता संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और विरोध दर्ज करवाया.