ग्वालियर। जिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दौरे से पहले कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिली है. ग्वालियर के संगठन प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह चौहान को किसी व्यक्ति ने एक बंद लिफाफा में धमकी भरा पत्र दिया है. इस लिफाफे को जब उन्होंने खोला तो उन्हें गोलियों से भूनने की धमकी मिली है. इस बंद लिफाफे पर किसी का नाम नहीं लिखा है. प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान ने इस धमकी की शिकायत पुलिस से की है.
राहुल गांधी और कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार VIDEO
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष को मिला धमकी भरा पत्र: रविवार 5 फरवरी को रविदास जयंती है, इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ग्वालियर दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर हो रही तैयारियों के बारे में प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान अधिकारियों से जानकारी ले रहे थे. इस बैठक के बाद उन्हें कुछ लोगों ने लिफाफे दिए जब, वे रात को होटल पहुंचे और लिफाफों को खोला तो उसमें से एक लिफाफे में धमकी भरा मेसेज मिला. उन्होंने थाटीपुर पुलिस थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है और आरोपी को पकड़ने का अनुरोध किया है.
जान से मारने की मिली धमकी: प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान को दिए गए धमकी भरे पत्र में लिखा है कि, "ग्वालियर आना जाना बंद कर दो. अगर अपने परिवार और बच्चों की भलाई चाहते हो तो. ग्वालियर चंबल में हम लोग मुंह से नहीं बल्कि गोलियों से ज्यादा बात करते हैं." उसके साथ ही पत्र में लिखा है कि, "ध्यान रहे कि एक बार ही हम समझाते हैं, भोपाल तक नहीं छोड़ेंगे." इस मामले को लेकर महेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि, "वह इस समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दौरे की तैयारियों को लेकर ग्वालियर आए हुए हैं. उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, लेकिन पता नहीं कौन ये धमकी वाला पत्र दे गया." पत्र पढ़ने के बाद उन्होंने कांग्रेस नेताओं से बात की और फिर थाटीपुर थाने में अपने वकील के माध्यम से एक शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस ने डॉ महेंद्र सिंह चौहान के वकील से आवेदन ले लिया है.
राहुल गांधी को भेजे गए धमकी भरे पत्र में भाजपा विधायक का नाम, चैतन्य कश्यप ने बताया षड़यंत्र
आरोपी की तलाश में पुलिस: इस मामले को लेकर ठाठीपुर थाना प्रभारी आनंद कुमार का कहना है कि, कांग्रेस नेता को धमकी भरे पत्र को लेकर शिकायत आई है. शिकायती पत्र हमने ले लिया है और जांच की जा रही है. जो भी बात सामने आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.