ग्वालियर। मध्यप्रदेश की 24 सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में ग्वालियर चंबल अंचल में आगामी समय में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी लगातार अंचल पर नजर बनाए हुए है. यही वजह है कि अब ग्वालियर में कांग्रेस का चुनाव मुख्यालय बनाया जा रहा है.
दरअसल ग्वालियर चंबल संभाग की सबसे ज्यादा सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोकस सभी विधानसभा क्षेत्रों पर रहेगी, बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रभाव वाले चंबल अंचल की 16 सीटों पर सिंधिया के जाने से ढांचा पूरी तरह से बदल चुका है. इसलिए कांग्रेस को अब नए सिरे से चंबल अंचल में पार्टी को मजबूत करना एक बड़ी चुनौती बन गई है. इसको देखते हुए उपचुनाव होने तक पार्टी का चुनाव मुख्यालय भोपाल के अलावा ग्वालियर में रखे जाने का कांग्रेस ने फैसला लिया है. ताकि हर सीट की राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी रखी जा सके.
बता दें कि मध्यप्रदेश में 24 सीटों के उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, भाजपा ने जहां वर्चुअल रैली की शुरुआत कर दी है तो वहीं कांग्रेस अगले हफ्ते तक एक्शन मोड में नजर आने लगेगी. इन दिनों कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. यही वजह है कि कमलनाथ पूरी तरह से प्लान तैयार कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो कांग्रेस का चुनाव मुख्यालय ग्वालियर में शुरू हो जाएगा और उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए ग्वालियर में एक बंगले की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है बंगला मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ज्यादातर अपना समय ग्वालियर में ही बिताएंगे.