ग्वालियर। कोरोना महामारी के बीच राहुल गांधी के जन्मदिन पर ग्वालियर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा बांटे गए खाने के पैकेट का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दरअसल खाने के पैकेट के ऊपर लिखा गया है, 'गद्दारी मुक्त नमक से बना सात्विक भोजन' पैकेट के ऊपर लिखी हुई इन लाइनों के जरिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा गया है.
बता दे कि, ये खाने के पैकेट कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने बांटे हैं. खाने के पैकेट के ऊपर लिखे इन शब्दों को लेकर उनका कहना है कि, ग्वालियर की जनता अब गद्दारी रहित नमक खाएगी. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कोई इस भ्रम में न रहे कि, ये उनकी जगह है. इसलिए अब यहां गद्दारी का नमक नहीं खाया जाएगा'.
गौरतलब है कि, जिस तरह कांग्रेस में रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर चंबल अंचल में दबदबा था, लेकिन लेकिन पार्टी छोड़ने के बाद से उनके ही गढ़ में अब सिंधिया का विरोध तेज होता जा रहा है. इतना ही नहीं, इससे पहले भी सिद्धार्थ राजावत द्वारा सिंधिया की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए थे. जिस पर भाजपा की शिकायत के बाद सिद्धार्थ राजावत को गिरफ्तार किया गया था.