ग्वालियर। शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर आज कांग्रेस द्वारा एसपी ऑफिस के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इस विशाल धरना प्रदर्शन का नेतृत्व विधायक सतीश सिकरवार कर रहे हैं.
इस प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं सहित महिला कार्यकर्ता शामिल हुई है. कांग्रेस द्वारा यह प्रदर्शन 2 घंटे तक जारी रहेगा. उसके बाद शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपेंगे. विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि इन दिनों शहर के हालात पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ने के कारण लूट-हत्या और डकैती जैसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही है.
विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि शहर में लगातार चोरियां बढ़ रही है. अवैध शराब की बिक्री सट्टा और जुआ का लगातार कारोबार बढ़ रहा है. साथ ही शहर में महिला भी सुरक्षित नहीं है, उनके साथ आए दिन घटनाएं घटित हो रही है. ऐसे में शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. इस समय मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार और उसका जिला प्रशासन पूरी तरह से अंधा और बहरा हो चुका है.