ETV Bharat / state

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस हमलावर, शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मनाया काला दिवस - minority government

शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश व्यापी काला दिवस मनाया. इस मौके पर कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर में 12 ब्लॉक में धरना प्रदर्शन कर काले कपड़े पहनकर अपना विरोध जताया है.

Congress celebrated black day on completion of 100 days of Shivraj government in gwalior
कांग्रेस ने मनाया काला दिवस
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 4:04 PM IST

ग्वालियर। शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश व्यापी काला दिवस मनाया. इस मौके पर कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर में 12 ब्लॉक में धरना प्रदर्शन कर काले कपड़े पहनकर अपना विरोध जताया है. कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज सरकार अवैध तरीके से लोकतंत्र की हत्या करके सत्ता में आई है, इसलिए ग्वालियर चंबल संभाग की जनता आने वाले उपचुनाव में शिवराज सरकार को करारा जवाब देगी.

कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

दरअसल ठीक 100 दिन पहले कमलनाथ सरकार के पास पूर्ण बहुमत न होने के चलते उनकी सरकार गिर गई थी. कांग्रेस का आरोप है कि उसके 22 विधायकों ने पैसे के दम पर पाला बदला. पहले तो उन्हें अगवा करके बेंगलुरु के होटल में ले जाया गया. जिस समय देश कोरोना वायरस से जूझ रहा था उस समय बीजेपी कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही थी. आखिरकार उसने पैसे के दम पर इन विधायकों को अपने दल में शामिल कर लिया और कमलनाथ को अल्पमत की सरकार घोषित करवा दिया गया था.

कांग्रेस का कहना है कि ग्वालियर चंबल संभाग का कमलनाथ सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान था और सरकार को गिराने में भी ग्वालियर चंबल संभाग के 16 विधायकों का योगदान रहा है. इसलिए आने वाले उपचुनाव में जनता लोकतंत्र के हत्यारों को कड़ा सबक सिखाएगी. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले उपचुनाव में कांग्रेसी एक बार फिर बहुमत में आएगी और कमलनाथ सरकार दोबारा काबिज होगी.

ग्वालियर। शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश व्यापी काला दिवस मनाया. इस मौके पर कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर में 12 ब्लॉक में धरना प्रदर्शन कर काले कपड़े पहनकर अपना विरोध जताया है. कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज सरकार अवैध तरीके से लोकतंत्र की हत्या करके सत्ता में आई है, इसलिए ग्वालियर चंबल संभाग की जनता आने वाले उपचुनाव में शिवराज सरकार को करारा जवाब देगी.

कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

दरअसल ठीक 100 दिन पहले कमलनाथ सरकार के पास पूर्ण बहुमत न होने के चलते उनकी सरकार गिर गई थी. कांग्रेस का आरोप है कि उसके 22 विधायकों ने पैसे के दम पर पाला बदला. पहले तो उन्हें अगवा करके बेंगलुरु के होटल में ले जाया गया. जिस समय देश कोरोना वायरस से जूझ रहा था उस समय बीजेपी कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही थी. आखिरकार उसने पैसे के दम पर इन विधायकों को अपने दल में शामिल कर लिया और कमलनाथ को अल्पमत की सरकार घोषित करवा दिया गया था.

कांग्रेस का कहना है कि ग्वालियर चंबल संभाग का कमलनाथ सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान था और सरकार को गिराने में भी ग्वालियर चंबल संभाग के 16 विधायकों का योगदान रहा है. इसलिए आने वाले उपचुनाव में जनता लोकतंत्र के हत्यारों को कड़ा सबक सिखाएगी. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले उपचुनाव में कांग्रेसी एक बार फिर बहुमत में आएगी और कमलनाथ सरकार दोबारा काबिज होगी.

Last Updated : Jun 30, 2020, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.