ग्वालियर/भिंड/गुना/ खरगोन। जम्मू-कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा से ग्वालियर में शुक्रवार को सुबह से शहर में हाड़ कंपाने वाली ठंड रही. कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर से कम रही. जबकि गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को तो विजीविलिटी शून्य हो गई थी. साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. यह सामान्य से दो डिग्री कम रहा. इस कारण ठंड की चुभन बढ़ गई. सूरज भी हाफ डे मनाएगा, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 15 डिसे.से नीचे दर्ज होगा.सीवियर कोल्ड डे के आसार हैं.
धूप हो रही बेअसर : मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे लगातार हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना होगा. सात जनवरी को शीतलहर चलने के आसार हैं. मौसम को प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम नहीं है. इसकी वजह से उत्तरी हवा की गति बढ़ गई है. कोहरे के कारण पूरे दिन धूप नहीं निकल पा रही है. आधे दिन धूप निकल रही है, लेकिन इस धूप को बर्फीली हवा बेअसर कर रही है. गत दिवस न्यूनतम तापमान भी 4.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. कई जगह तो यह 3 डिग्री तक रिकॉर्ड हुआ. इससे रात में जबरदस्त ठंड रही. दोपहर 12 बजे तक कोहरा छाया रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
पूरा इलाके में कड़ाके की ठंड : सर्दी का यह सितम पूरे ग्वालियर-चम्बल अंचल में है. बीती रात शिवपुरी में सबसे ठंडी रही. वहां पारा न्यूनतम 3.6 डिग्री पर रिकॉर्ड हुआ. जबकि भिण्ड में 3.8 डिग्री, मुरैना और श्योपुर में 4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. हालांकि संभाग के अशोकनगर और गुना में हालांकि ठंड तो लेकिन वहां के लोगों को फिलहाल मौसम के सितम का सामना नहीं करना पड़ रहा है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोहरा व शीतलहर चल रही है. इन राज्यों की वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग का मौसम भी प्रभावित हो गया है. इस कारण ग्वालियर-चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड हो रही है और न्यूनतम तापमान में एक से आधा डिग्री सेल्सियस गिरावट के आसार हैं. न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है. अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ सकता है.
भिंड में पारा 3 डिग्री पहुंचा : भिंड जिले में तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार भिंड जिला पिछले 24 घंटे में प्रदेश में तीसरा सबसे ठंडा जिला रहा. नए साल के पहले ही हफ़्ते में अंचल का भिंड जिला सर्दी से कंपकंपा रहा है. यहां का तापमान रोजाना कम होता जा रहा है. लगातार गिरते पारे का असर है कि जिला कलेक्टर ने भी स्कूली छात्रों के लिए चार दिन का आकाश घोषित कर रखा है. मौसम विभाग के अनुसार भिंड का तापमान जहां मंगलवार को 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा था, वहीं बुधवार की अलसुबह पारा 3.1 एक डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.
Cold Wave MP इंदौर व उज्जैन शीतलहर की चपेट में, सभी स्कूलों में कक्षा 8 वीं तक अवकाश घोषित
गुना व खरगोन में भी शीतलहर : खरगोन जिले में ठंड जमकर कहर ढा रही है. ठंडी हवाओं ने घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है. बीते दो दिनों से सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हो सके. धूप न होने व पारा गिरने के चलते गलन सी हो रही है. लोग सुबह से लेकर रात तक लोग ठंड से ठिठुरते रहे. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी इसी तरह पूरे सप्ताह ठंड सताएगी. वहीं, गुना में भी तापमान में लगातार गिरावट के चलते पूरा जिला ठंड के आगोश में है. कोहरे की घनी सफेद चादर ने शहरवासियों को घरों में कैद कर के रख दिया है. सर्दी का सितम इस कदर है कि सुबह और रात में सड़क पूरी तरह से वीरान दिखाई देती हैं. तापमान गिरकर 3 डिग्री तक पहुंच गया है. पिछले 4 दिनों से जारी शीतलहर के चलते स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई हैं.