ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी में मचे घमासान को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि, 'कांग्रेस पतन की ओर है, विनाश की तरफ है'. सीएम ने कहा कि, 'विनाश काले विपरीत बुद्धि, अगर कांग्रेस में कोई सच बात कहता है, तो उस पर आरोप लगा दिया जाता है कि, वो भारतीय जनता पार्टी से मिला हुआ है'.
उन्होंने कहा कि, गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे नेता चिट्ठी लिखते हैं कि, कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष चाहिए. उस स्थिति पर विचार करने की बजाय पार्टी के युवराज कहते हैं कि, ये लोग भाजपा से मिले हुए हैं, जबकि इसके ऊपर विचार होना चाहिए था. सीएम शिवराज ने कहा कि, 'कांग्रेस कभी सच नहीं सुनना चाहती, जो सच बोलता है उसे वह गद्दार साबित कर देती है'. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'जब सिंधिया ने आवाज उठाई तो उन्हें भी गद्दार कहकर बाहर का रास्ता दिखा दिया, कांग्रेस हर नेता जो सच बोले उसके साथ ऐसा ही करती है'.