ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान दोपहर में जयारोग्य अस्पताल समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे, जहां फिलहाल सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. यहां उन्होंने डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और मरीजों से भी चर्चा की. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों का धन्यवाद जताया और कहा कि यह लोग अपनी जान जोखिम में डालकर संक्रमित लोगों की जान बचाने में लगे हैं, इसीलिए चिकित्सकों को भगवान के बाद दूसरा स्थान दिया गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक लेने के बाद कंपू स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण किया और कोरोना पेशेंट चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की और उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना. उन्होंने कहा कि ग्वालियर में किल कोरोना अभियान और बाहर से आए संक्रमित लोगों के कारण ही केसों की संख्या बढ़ी है. लेकिन रिकवरी रेट भी बढ़ा है.
बता दें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को फिलहाल कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के लिए ही डेडिकेट किया गया है. इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निरीक्षण के समय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित अस्पताल अधीक्षक और चिकित्सक मौजूद थे. इस दौरान सभी ने अपने आप को पूरी तरह से कवर कर रखा था.