ETV Bharat / state

CM शिवराज ने चंबल को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, कमलनाथ पर साधा निशाना - gwalior news3

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीन दिन के ग्वालियर चंबल के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम शिवराज ने चंबल-अंचल को 140 करोड़ की विकास योजना की सौगात दी है.

gwalior
CM शिवराज ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 11:39 AM IST

ग्वालियर। चंबल-अंचल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने दौरे के दूसरे दिन भी ग्वालियर में जनता के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी. अपने तीन दिवसीय दौरे में पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में मुख्यमंत्री ने डेढ़ हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पूर्व विधायक और राज्य सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में जनसभा लेने पहुंचे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ और उनकी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा, कमलनाथ द्वारा ग्वालियर चम्बल की उपेक्षा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यहां के मंत्रियों ने कमलनाथ से विकास के लिए पैसा मांगा तो कमलनाथ ने कहा कि चले-चलो तो सिंधिया जी और उनके मंत्रियों ने कमलनाथ को ही चले-चलो कह दिया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने साफ तौर पर कहा कि गरीबों के लिए कोई कमी नहीं है.

16 सितंबर से गरीब जनता को एक रूपए किलो गेहूं दिया जाएगा. इसके अलावा जो गरीब कोरोना काल में परेशानी का सामना कर रहे हैं, उन्हें पीएम मोदी की ओर से 10 हजार रुपए का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. कोरोना महामारी के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ तो कोरोना का इलाज भी नहीं कर पाए, कोरोना की एक भी बैठक नहीं ली. बैठक तो आईफा की हुई, जिसमें एक तरफ सलमान खान दूसरी ओर जैकलीन फर्नांडीज के साथ फोटो खिंचवाया.

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कमलनाथ को भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी के लिए दोषी ठहराया, उनका कहना था कि एक तरफ वो मुख्यमंत्री थे, जिसने एक रूपया भी इस क्षेत्र के लिए नहीं दिया दूसरी ओर ये मुख्यमंत्री हैं जो 260 करोड़ का खजाना लेकर आए हैं, उनका कहना था कि कमलनाथ ने अवैध उत्खनन, भ्रष्टाचार और ट्रांसफर उद्योग लगा रखा था. इसके बावजूद वो ग्वालियर चंबल के लिए एक भी पैसा नहीं दे पाए. सिंधिया ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री से जैसी मिल के श्रमिकों को उसी भूमि पर पट्टे देने का भी आग्रह किया जहां वो रह रहे हैं.

ग्वालियर। चंबल-अंचल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने दौरे के दूसरे दिन भी ग्वालियर में जनता के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी. अपने तीन दिवसीय दौरे में पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में मुख्यमंत्री ने डेढ़ हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पूर्व विधायक और राज्य सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में जनसभा लेने पहुंचे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ और उनकी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा, कमलनाथ द्वारा ग्वालियर चम्बल की उपेक्षा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यहां के मंत्रियों ने कमलनाथ से विकास के लिए पैसा मांगा तो कमलनाथ ने कहा कि चले-चलो तो सिंधिया जी और उनके मंत्रियों ने कमलनाथ को ही चले-चलो कह दिया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने साफ तौर पर कहा कि गरीबों के लिए कोई कमी नहीं है.

16 सितंबर से गरीब जनता को एक रूपए किलो गेहूं दिया जाएगा. इसके अलावा जो गरीब कोरोना काल में परेशानी का सामना कर रहे हैं, उन्हें पीएम मोदी की ओर से 10 हजार रुपए का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. कोरोना महामारी के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ तो कोरोना का इलाज भी नहीं कर पाए, कोरोना की एक भी बैठक नहीं ली. बैठक तो आईफा की हुई, जिसमें एक तरफ सलमान खान दूसरी ओर जैकलीन फर्नांडीज के साथ फोटो खिंचवाया.

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कमलनाथ को भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी के लिए दोषी ठहराया, उनका कहना था कि एक तरफ वो मुख्यमंत्री थे, जिसने एक रूपया भी इस क्षेत्र के लिए नहीं दिया दूसरी ओर ये मुख्यमंत्री हैं जो 260 करोड़ का खजाना लेकर आए हैं, उनका कहना था कि कमलनाथ ने अवैध उत्खनन, भ्रष्टाचार और ट्रांसफर उद्योग लगा रखा था. इसके बावजूद वो ग्वालियर चंबल के लिए एक भी पैसा नहीं दे पाए. सिंधिया ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री से जैसी मिल के श्रमिकों को उसी भूमि पर पट्टे देने का भी आग्रह किया जहां वो रह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.