ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के दिग्गजों पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही विधानसभा के उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का सीएम ने दावा किया है.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिला है. वहीं कई जन हितैषी और गरीबों की योजना कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी थी, ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सरकार को हटाकर जनता के हित में काम किया है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर पलटवार करते करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि सिंधिया ने जनता की सेवा की है, जबकि दिग्वियज सिंह और कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के महा सदस्यता अभियान के दूसरे दिन मेला ग्राउंड के फैसिलिटेशन सेंटर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से सीएम ने चर्चा की. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने मीडिया से कहा कि उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर जीतेगी, और कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा.