ग्वालियर। ग्वालियर के जिला अस्पताल में 4 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने पूरे अस्पताल में कचरा फैला दिया. जिससे पूरे अस्पताल में गंदगी और बदबू का अंबार लग गया है. सफाई कर्मचारियों में यह कचरा न केवल अस्पताल की गैलरी में फैलाया है बल्कि सभी वार्डों में भी फैला दिया है. हालात ये है कि कचरा फैल जाने से मरीज और उनके परिजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मरीजों का कहना है कि अस्पताल के वार्डों में फैली गंदगी से बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर ये ही हाल हुआ तो मरीज के साथ-साथ अटेंडर भी बीमार हो जायेगे.
वहीं इस मामले को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डीके गुप्ता का कहना है कि जिन सफाई कर्मचारियों ने इस तरह कचरा फैलाया है उनके खिलाफ एसडीएम को सूचित किया गया है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी वेतन देने में देरी हो जाती है लेकिन जिस तरिके से इन्होंने विरोध किया है वो बेहद गलत है.इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.