ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के लगभग 780 जिलों के कलेक्टर को इस बाबत पत्र भी लिखा गया है. उनसे s&op यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से ग्वालियर से मुंबई के लिए 180 यात्रियों की क्षमता वाला एअरबस 321 ग्वालियर से रोजाना उपलब्ध होगा. इसके अलावा ग्वालियर से बेंगलुरु की कनेक्टिविटी भी एअरबस और अन्य निजी एयरलाइंस के जरिए शुरू की जा रही है.
ग्वालियर की एयर कनेक्टिविटी बढ़ी : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा है कि विमान की ग्वालियर से कनेक्टिविटी मिलने के बाद अब लोगों का भी फर्ज बनता है कि वह इस सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें. उत्तर प्रदेश के सैफई में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है. किसी भी विपरीत परिस्थिति में विश्व के नेता नेतृत्व की दृष्टि से हमारे प्रधानमंत्री मोदी की ओर आशा से देखते हैं.
पीएम मोदी की तारीफ : उन्होंने कहा कि देश लगातार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आधुनिकता के साथ ही आर्थिक स्थिति में भी मजबूत होता जा रहा है. ऐतिहासिक किले पर स्थित सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आए सिंधिया ने कहा कि खेल के क्षेत्र में मिताली राज मुख्य अतिथि ग्रुप में यहां शामिल होने आई हैं. उनका जीवन युवा खिलाड़ियों के प्रति प्रेरणादायक है.