ग्वालियर। शहर के बीचो-बीच इंदरगंज चौराहे के पास दो पेंट की दुकानों में आग लगने से घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, इस हादसे को लेकर मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गहरा दु:ख जताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी सदस्य, कारोबारी साकेत गोयल के परिवार को ढांढस बधाने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. वहीं बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. वहीं उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.
क्या थी घटना
ग्वालियर शहर के बीचो-बीच इंदरगंज चौराहे के पास दुकानों में आग लग गई थी. मरने वालों में दो छोटी बच्चियां भी शामिल हैं. जिसकी एडिशनल एसपी ने पुष्टि की है. वहीं आग में झुलसने से 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे में रंगवाला के संचालक हरिओम गोयल के परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. जिस घर में आग लगी थी, वो तीन मंजिला है, ग्राउड फ्लोर पर ऑयल पेंट की दुकान थी. आग लगने से दुकान के ऊपर रहने वाला परिवार वहीं फंस गया. हालांकि, अभी तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.