ग्वालियर। शहर में एक सेनेट्री कारोबारी के नाबालिग बेटे का अपहरण हुआ है. अपहरण से पहले अपहरणकर्ताओं ने उसे बहला-फुसलाकर उसके घर से नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात लिए और रफू-चक्कर हो गए. जैसे ही इस वारदात के बारे में कारोबारी को जानकारी मिली तो उन्होंने थाना पहुंकर शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल इस केस में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक सेनेट्री कारोबारी के घर शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे 8 लाख नकद, 20 तोला सोना, एक किलो चांदी और डायमंड की अंगूठी लेकर अज्ञात लोग चले गए. जब पिता ने सुबह उठकर अलमारी को खुला देखा तो उसमें से सभी सामान के साथ-साथ उनका बेटा भी गायब था. आसपास तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो कारोबारी पिता को जिन लोगों पर शक था वह भी घर से सामान सहित गायब थे.
जैन मंदिर में चोरी करने वाले 2 नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार
शक होने पर उन्होंने थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. कारोबारी पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले लोग उसे बहला-फुसलाकर सामान सहित कहीं ले गए हैं. वे लोग उनके बच्चे के साथ किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने पिता की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.