ग्वालियर। शहर में एक ठग ने OLX साइट पर कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी को अंजाम दिया है. ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने क्राइम ब्रांच पुलिस से इसकी शिकायत की है. पीड़ित की के बाद शिकायत क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल ग्वालियर के रंगियाना मोहल्ले में रहने वाले पंकज कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने कुछ दिन पूर्व OLX ऑनलाइन साइट पर स्विफ्ट कार बेचने का विज्ञापन देखा था. साइट पर कार के फोटो देखने पर कार की कंडीशन अच्छी लगी, तो पंकज कुशवाहा ने विज्ञापन डालने वाले को दिए गए नंबर पर कॉल कर बात की. बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम शिवशरन शर्मा निवासी थाटीपुर होना बताया, उसने बताया कि वो सेना में पदस्थ है और अभी पुणे-महाराष्ट्र में उसकी पोस्टिंग है. शिवचरण शर्मा ने बताया कि OLX पर लडी कार उसी के नाम है.
पीड़ित पंकज कुशवाहा ने शिवचरण से बात कर कार पर 95 हजार का सौदा किया. इस पर शिवशरन ने तब पूणे में होने की बात कह कर कुछ दिनों बाद कार देने की बात की. इस पर पंकज ने शिवचरण के अकाउंट में 51 हजार रुपए डाल दिए. कुछ दिन बीत जाने के बाद पंकज ने शिवचरण से कार अपने नाम कराने की बात कही, शिवचरण ने बाकी रकम देकर दर्पण कॉलोनी आकर कार ले जाने को कहा. जब पंकज कुशवाह दर्पण कॉलोनी शिवचरण के घर पहुंचा तो उसका कहना थी उन्होंने किसी से भी कार बेचने की डील ही की है.
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कार बेचने के लिए इंटरनेट पर कार का फोटो डाला जरूर था, मगर कार की डील कर जिसने पैसे ठगे है वह शिवचरण नहीं था. ठग ने जिस खाते में रुपए ट्रांसफर करवाए हैं वह किसी रामपाल सिंह के नाम से है. ठग ने किसी विकास पटेल के नाम से दस्तावेज भी उसे भेजे थे, फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.